नीली एलईडी लगी पतंग बनी अफवाह की वजह, ड्रोन उड़ाने की हकीकत निकली झूठ – मड़ियाहूं पुलिस ने तीन को पकड़ा
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_997.html
जौनपुर। दुर्गा पूजा पर्व पर जहां श्रद्धा और आस्था का माहौल है, वहीं अफवाहबाज़ों की शरारत ने लोगों में दहशत फैलाने का काम किया। शनिवार की रात मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के फूलवारी गांव में उड़ती नीली रोशनी को लोगों ने ड्रोन समझ लिया और गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सच सामने लाया – असल में यह ड्रोन नहीं बल्कि नीली एलईडी लाइट लगी पतंग थी।
ग्रामवासियों की मदद से पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान नन्दलाल राजभर, दीपक राजभर और रवि प्रकाश राजभर (सभी निवासी ग्राम गुतवन, थाना नेवढिया, जौनपुर) के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से एलईडी लगी पतंग बरामद कर ली।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। अफवाह फैलाना न केवल अपराध है बल्कि इससे समाज में अनावश्यक भय और अव्यवस्था फैलती है।