डीएम ने D I O S समेत कई अफसरों का वेतन रोका, तीन दिन में तलब स्पष्टीकरण

आईजीआरएस पोर्टल पर लापरवाही का कड़वा फल

जौनपुर। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में उदासीनता दिखाना कई अधिकारियों को भारी पड़ गया। अगस्त 2025 के मूल्यांकन में जिले का प्रदर्शन सबसे खराब पाए जाने, अधिकतर शिकायतों पर असंतोषजनक फीडबैक आने और स्थलीय निरीक्षण न किए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख़्तियार किया।

गंभीर नाराज़गी जताते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम (नोडल), प्रभागीय वन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, सदर, मडियाहू, शाहगंज, बदलापुर व मछलीशहर के तहसीलदारों समेत कई बीडीओ व नगर निकाय अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दे दिया।

इतना ही नहीं, सभी संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण लेकर डीएम कार्यालय में हाज़िर होने का फरमान सुनाया गया है। चेतावनी दी गई है कि समय पर जवाब न मिलने या असंतोषजनक उत्तर की स्थिति में मामला उच्चाधिकारियों को भेजकर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।


Related

डाक्टर 3153955219754844696

एक टिप्पणी भेजें

  1. क्षेत्रीय लेखपालों में सुधार लाने की जरूरत है। क्योंकि लेखपालों के द्वारा जौनपुर जनपद की छवि धूमिल हो रही है।।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item