जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह की नई पुस्तक 'कर्मकुम्भ' का हुआ विमोचन
https://www.shirazehind.com/2025/10/0.html
जौनपुर । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को संगोष्ठी भवन पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह की पांचवीं और नई कालजयी पुस्तक 'कर्मकुम्भ' का विमोचन किया।
पुस्तक विमोचन समारोह से पूर्व जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी बहुचर्चित पुस्तक कर्म कुंभ की प्रति शिष्टाचार भेंट की थी और उनका प्रेरणास्पद मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया था।
इस पुस्तक में विश्व प्रसिद्ध दिव्य एवं भव्य महाकुंभ 2025 की प्रशासनिक दूरदर्शिता और अहर्निश जन सेवा भाव को विभिन्न दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया गया है इसके साथ ही समाज के सभी वर्ग के प्रति प्रशासनिक संवेदनशीलता को भी चित्रित किया गया है उन्होंने इसका श्रेय माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल और सफल नेतृत्व को दिया है।सांस्कृतिक तथ्य और कथ्य संकलन की दृष्टि से भी यह पुस्तक अद्वितीय है जिसे बहुत सराहना मिल रही है।