शराब के विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत, गांव में मचा हड़कंप
संजय शुक्ल
केराकत (जौनपुर )।केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शराब को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। शराब न लाने पर पैसे वापस मांगना युवक को महंगा पड़ गया। विवाद के दौरान आरोपी ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पसेवा गांव निवासी 45 वर्षीय अरविंद चौहान ने बीती रात अपने साथी अल्गू राम को शराब लाने के लिए सौ रुपये दिए थे। आरोप है कि अल्गू शराब नहीं लाया। जब अरविंद ने अपने पैसे वापस मांगे तो कहासुनी हो गई। इसी दौरान अल्गू ने आपा खो दिया और अरविंद को लात-घूंसे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट में अरविंद के सिर में गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, केराकत ले गए। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी अल्गू राम को गिरफ्तार कर लिया। घटना की प्रत्यक्षदर्शी मनीषा देवी ने बताया कि उसने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन वह अल्गू को काबू नहीं कर पाई। मृतक लकड़ी कटाई का काम करता था। उसके पैर में चोट के कारण वह घर पर ही रह रहा था और अपने जरूरत का सामान बाजार से किसी न किसी से मंगाता रहता था।