यूपीपीएससी परीक्षा की शुचिता से समझौता नहीं : डीएम

12 अक्टूबर को दो पालियों में होगी परीक्षा, 34 केंद्रों पर 16032 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

जौनपुर । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 की तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को दो सत्रों— प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तथा अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक — जनपद के 34 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। परीक्षा में कुल 16,032 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा को लोक सेवा आयोग के निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराया जाए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की प्रवेश के समय सघन तलाशी ली जाएगी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा तीस मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा और निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

डॉ. दिनेश चंद्र ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कानून में 10 वर्ष तक की सजा से लेकर आजीवन कारावास तक का प्रावधान है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाएं और यातायात व्यवस्था भी सुचारु रखी जाए। अभ्यर्थी परीक्षा के बाद केवल उत्तर पुस्तिका की नीली प्रति ही अपने साथ ले जा सकेंगे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयवर चौहान, परियोजना निदेशक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उप जिलाधिकारीगण, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, तथा केंद्र व्यवस्थापकगण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 8803778372133207267

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item