1, 2, 3 नवम्बर को भव्य रूप से मनाया जाएगा बदलापुर महोत्सव : विधायक रमेश चन्द्र
डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुई रूपरेखा
जौनपुर। बदलापुर महोत्सव को लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता तथा विधायक बदलापुर श्री रमेश चन्द्र मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति में इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में आयोजित बैठक में महोत्सव की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि 01, 02 और 03 नवम्बर 2025 को बदलापुर महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने कृषि, पशुपालन, उद्यान, बेसिक शिक्षा, पंचायत राज सहित अन्य विभागों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दें तथा पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करें।
विधायक ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण की व्यवस्था करें। वहीं, समाज कल्याण विभाग को सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी जोड़ों का सत्यापन कर विवाह सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 1 नवम्बर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम, जबकि 2 और 3 नवम्बर को विभागीय स्टॉलों के साथ खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विधायक ने कहा कि स्थानीय और बाह्य कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा ताकि क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले।
उन्होंने सीएम युवा उद्यमी विकास योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र युवाओं से आवेदन कराने के निर्देश दिए। वहीं, अधिशासी अधिकारी को महोत्सव के दौरान साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।
महोत्सव के नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक होंगे।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें ताकि महोत्सव को सफल बनाया जा सके।
बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।