स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं : सीमा द्विवेदी
जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों का पगड़ी पहनाकर, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।
मेले में 22 विभागों के लगभग 50 स्टॉल लगाए गए, जिनमें खादी ग्रामोद्योग, खाद्य एवं प्रसंस्करण, उद्यान, खाद्य एवं रसद, समाज कल्याण, उद्योग आदि विभागों ने अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया और पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया।
स्टॉलों पर खादी वस्त्र, हस्तनिर्मित दरी, मिट्टी के दीये, कुल्हड़, पूजा सामग्री, सजावटी वस्तुएं, स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद और घरेलू उपयोग की वस्तुएँ प्रदर्शित की गईं।
मुख्य अतिथि सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि स्वदेशी मेला एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरक कदम है। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी अपनाएं, देश को सशक्त बनाएं” और सभी लोगों से स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत पात्र युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और जनपद विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से देश आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने नागरिकों से “समर्थ पोर्टल” पर अपने सुझाव साझा करने की अपील की। इस अवसर पर सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभार्थी अखिलेश और पुण्य प्रकाश को पांच-पांच लाख रुपये के सांकेतिक चेक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। संचालन सलमान शेख ने किया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण और आमजन उपस्थित रहे।