कानपुर के 125 मंदिरों में बेची जाती थी बिरयानी और बकरा बकरी :प्रमिला पांडे

 सनातन धर्म बैर नहीं सिखाता”

जौनपुर। कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने शुक्रवार को जौनपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कानपुर में 125 ऐसे मंदिरों की पहचान की, जहां किसी जगह बिरयानी बेची जाती थी तो कहीं बकरा-बकरी का मांस रखा जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियां खंडित की गई थीं, कहीं भगवान की मूर्ति का पैर या गर्दन तोड़ी गई तो कहीं दुर्गा जी की मूर्ति को भी क्षति पहुंचाई गई।

मेयर प्रमिला पांडे नगर के बीआरपी इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय पूर्वांचल महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।

मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि सनातन धर्म किसी के साथ बैर नहीं सिखाता, बल्कि सबको साथ लेकर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा, “मैं किसी धर्म के विरोध में नहीं हूं। हिंदू धर्म मिलजुलकर रहने की शिक्षा देता है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में जो व्यवस्था बनाई है, वह सराहनीय है।”

उन्होंने मुरादाबाद के मदरसे में ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ मांगने के मामले और कानपुर के मंदिरों से जुड़े विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं का देशभर में विरोध होना चाहिए।

जौनपुर के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार बनने के बाद जिले ने काफी प्रगति की है। जौनपुर प्रेम की नगरी है, यहां की इमरती, मूली और शाही पुल पूरे देश में प्रसिद्ध हैं।”

उत्तराखंड में मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की संभावना पर निर्णय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया जा सकता है।



Related

डाक्टर 3444956037663684763

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item