नहीं रहे पूर्व छात्र नेता बसंत शुक्ला
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_131.html
जौनपुर। टीडी काॅलेज के पूर्व छात्र नेता बसंत शुक्ला (जमैथा) का शुक्रवार को भोर में निधन हो गया। वो करीब 45 वर्ष के थे। पिछले 2-3 दिनों से वह पीलिया से पीड़ित थे। गुरुवार की देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिवार वाले वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
बता दें कि जमैथा गांव के लक्ष्मी शंकर शुक्ला के चार बेटों में वह सबसे छोटे थे। उनके निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच गए और श्रद्धांजलि दी। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टकर शोक जताया है।

