पशु आरोग्य मेला में 635 पशुओं का हुआ निःशुल्क उपचार
https://www.shirazehind.com/2025/10/635.html
फूलपुर (आजमगढ़)। फूलपुर ब्लॉक के हड़वा गांव में शुक्रवार को पशुपालन विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में पशु चिकित्सकों द्वारा किसानों को पशुपालन से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी गई और कुल 635 पशुओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के ब्लॉक कोषाध्यक्ष मनीष सिंह ने गोपूजन व फीता काटकर किया। इस दौरान जिला मंत्री मो. नूर आलम भी उपस्थित रहे।
उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार की पशुधन बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध प्रोत्साहन योजना, केसीसी योजना और नस्ल सुधार योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं से पशुपालक लाभ उठा सकते हैं।
वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों और उनके बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ. प्रवेश यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी राम सुरेश यादव, एवं फार्मासिस्ट वीरेंद्र मौर्या सहित बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे।
 


 
 
 
 
 
 
 
 
