डालिम्स सनबीम स्कूल की टीम ने फुटबाल टूर्नामेंट—2025 में मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2025/10/2025.html
अब्बास हुसैनी एवं शुजा हुसैनी के शानदार गोल से मिली फतह
जौनपुर। एस.एस. पब्लिक स्कूल में आयोजित समर बहादुर सिंह इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 में डालिम्स सनबीम स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय का परचम लहराया। प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालयों ने भाग लिया लेकिन सनबीम स्कूल की टीम ने उत्कृष्ट तालमेल, अनुशासन और जोश के दम पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया।टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अब्बास हुसैनी और शुजा हुसैनी ने पूरे मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ने अपने जुझारूपन और खेल कौशल से दर्शकों का दिल जीत लिया। निर्णायक मुकाबले में दोनों ने शानदार दो गोल करके अपनी टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया। मैदान में उनके खेल को देखकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और “सनबीम ज़िंदाबाद” के नारे गूंज उठे।
विद्यालय के खेल प्रशिक्षक ने बताया कि अब्बास और शुजा हमेशा मेहनती व अनुशासित खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने टूर्नामेंट से पहले खूब अभ्यास किया था। उनकी इस मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि टीम को यह ऐतिहासिक जीत मिली। विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने बच्चों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया है। वहीं परिजनों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह दोनों बच्चे न केवल खेल में, बल्कि पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल रहते हैं।