सड़क दुर्घटना मे घायल बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान हुई मौत
जफराबाद।क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लाइनबाजार के सैदाबाद गाँव निवासी सर्वेश मौर्य ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 15 अक्टूबर को उसका भाई प्रवेश मौर्या तथा कुंडवा निवासी उसका दोस्त सुजीत गौतम बुलेट से सिरकोनी बाजार से घर की तरफ लौट रहे थे।अज्ञात वाहन के टक्कर से दोनो गिरकर दोनों घायल हो गए।उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहां परमेश की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गई। शनिवार को तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की विधि कार्रवाई करने मे जुट गयी है।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस सीसीटीवी कैमरों से अज्ञात वाहन को तलाश रही है।