गौकशी का प्रयास विफल, पुलिस ने तीन गौ-हत्यारे किये गिरफ्तार

गोकशी के उपकरण बरामद, भेजा गया चालान

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने गोकशी के करते हुए तीन गौ-हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों के पास से गौकशी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि सूचना पर दबिश देकर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नौशाद पुत्र मिस्टर निवासी ग्राम नदौली थाना खेतासराय, परवेज आलम पुत्र अख्तर निवासी ग्राम अढनपुर थाना सरपतहा व गुफरान पुत्र इबरार निवासी ग्राम सोंफीगढ़ थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच चापर (काटने के औजार) तथा एक लकड़ी का ठीहा बरामद किया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खेतासराय में गौ हत्या निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक अशोक वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार यादव, धर्मेन्द्र गिरी, मो. अंसारी, कॉन्स्टेबल बृजेश मिश्रा व मनीष यादव शामिल रहे।

Related

डाक्टर 2974754057253542745

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item