सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार

जौनपुर दीपावली पर्व से पहले जनपद की सिकरारा पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने दो अभियुक्तों को 32 बोरी अवैध पटाखा व आतिशबाजी सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव, दिनेश कुमार तथा स्वाट टीम जौनपुर ने मुखबिर की सूचना पर रइया गुलजारगंज क्षेत्र में छापा मारकर यह बरामदगी की।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मो. सिद्दीक पुत्र स्व. मकसूद अली और अख्तर अली पुत्र स्व. महबूब अली (दोनों निवासी ग्राम गुलजारगंज, थाना सिकरारा) के रूप में हुई है।

इस संबंध में थाना सिकरारा पर मुकदमा संख्या 351/25, धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव, दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल चन्द्र शेखर सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, संदीप तिवारी तथा स्वाट टीम के अमित राय और अखिलेश चौधरी शामिल रहे।


Related

JAUNPUR 4733984250675542130

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item