उन्नाव में चमका जौनपुर का सितारा — शुभम यादव ने जीता सीनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन में गोल्ड

संजय शुक्ला 

केराकत, जौनपुर। सिहौली गांव निवासी शुभम यादव ने सीनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक उन्नाव में आयोजित हुई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से आए खिलाड़ियों के साथ नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हुए।

फाइनल मुकाबले में शुभम यादव और बाल केसरी यादव की जोड़ी ने लखनऊ के तुषार और राजन यादव को 21-08 व 21-12 के सीधे गेमों से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

शुभम एक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत का कई बार प्रतिनिधित्व किया है और जूनियर कैटेगरी में देश को गोल्ड मेडल भी दिला चुके हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रो बैडमिंटन सेंटर को दिया, जहां वे निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। शुभम ने बताया कि वे पहले गुरुदेव इंदौर स्टेडियम में खेलते थे और उनके कोच हरपिंदर सिंह उन्हें आगे बढ़ने में विशेष सहयोग कर रहे हैं।

वर्तमान में शुभम दिल्ली में इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके आवास पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि शुभम भविष्य में कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स और ओलंपिक जैसे बड़े खेल आयोजनों में भी देश का नाम रोशन करेंगे।

Related

JAUNPUR 6032036742892251448

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item