मुर्की गांव में बुलडोजर चलाकर मुक्त कराया गया अतिक्रमण
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_715.html
तहसील प्रशासन ने की कार्यवाही, कब्जेधारियों में मचा हड़कम्प
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुर्की गांव में बुधवार को तहसील प्रशासन द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण को हटवाया गया। यह कार्यवाही उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार के निर्देश पर तहसीलदार अजीत कुमार की मौजूदगी में की गई इस दौरान अवैध रूप से कब्जा किए कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया।आरोप है कि ग्राम प्रधान मो सादिक लगभग 8 बिस्सा जलखाते की जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्की बाउंड्रीवाल व भवन का निर्माण किया था जिसकी शिकायत मिलने पर तहसीलदार न्यायालय ने बेदखली का आदेश दिया था।इसके क्रम में तहसील प्रशासन द्वारा विगत सोमवार को बेदखली का नोटिस घर पर चस्पा कर एक सप्ताह में के भीतर अतिक्रमण को खुद हटाने की बात को कही गई। ऐसा नहीं करने पर तहसील प्रशासन अतिक्रमण को ध्वस्त करने की चेतावनी दी थी।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, कानूनगो सुरेश चंद्र यादव, मणिकेश श्रीवास्तव, लेखपाल नरेंद्र यादव, त्रिभुवन यादव, राजेश बाबू, अजय प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

