झाड़फूंक के विवाद में सोखा की हत्या, सुजानगंज पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा

दो अभियुक्त गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

जौनपुर। थाना सुजानगंज पुलिस टीम ने ग्राम बाबूगंज (फत्तूपुर) में झाड़ी से मिले शव की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू (आलाकत्ल) बरामद किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष फूलचंद पाण्डेय के नेतृत्व में की गई।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान त्रिवेणी पाठक पुत्र स्व. सोभनाथ पाठक, निवासी ग्राम परसय (बेलवा बाजार), थाना मडियाहूं तथा राजाराम पुत्र काशीनाथ, निवासी कजाकपुर धोबीघाट, थाना आदमपुर, वाराणसी के रूप में हुई है। दोनों को 25 अक्टूबर 2025 को बेलवार पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।

मृतक बसन्तू पाल उर्फ सोखा (52 वर्ष) निवासी हरीपुर, थाना करौंदी कला, जनपद सुल्तानपुर झाड़फूंक का कार्य करता था। अभियुक्तों में से एक सत्तन की पत्नी को लंबे समय से संतान नहीं हो रही थी, जिसके इलाज के लिए उसने बसन्तू पाल से झाड़फूंक कराई थी। आरोपियों ने इलाज के नाम पर बसन्तू को काफी धनराशि दी थी, लेकिन कोई लाभ न मिलने पर जब उन्होंने पैसे की वापसी मांगी तो विवाद हो गया।

इसी विवाद के चलते अभियुक्तों ने झाड़फूंक करने वाले सोखा बसन्तू पाल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को निर्जन स्थान स्थित झाड़ी में फेंक दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र दो दिनों में केस का सफल अनावरण किया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण—

 1 त्रिवेणी पाठक, पुत्र स्व. सोभनाथ पाठक, ग्राम परसय (बेलवा बाजार), थाना मडियाहूं, जनपद जौनपुर।
2 राजाराम, पुत्र काशीनाथ, ग्राम कजाकपुर धोबीघाट, थाना आदमपुर, जनपद वाराणसी।


Related

गाजीपुर 1390267796750917020

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item