महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने जिला महिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
बेबी किट वितरित कर माताओं से जानी योजनाओं की स्थिति, साफ-सफाई व स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
जौनपुर । उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने आयोग की सदस्य श्रीमती गीता बिंद के साथ शनिवार को जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला वार्ड, प्रसूति कक्ष, ओपीडी, पैथोलॉजी, दवा वितरण कक्ष, चिकित्सकों की उपस्थिति और दवाओं की उपलब्धता सहित समस्त स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डॉ. चौहान ने महिला रोगियों से संवाद करते हुए उनकी सुविधाओं, समस्याओं और सुझावों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं को हर स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवजात बच्चियों की माताओं को बेबी किट वितरित की और पूछा कि उन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। महिलाओं ने बताया कि उन्हें योजनाओं का लाभ नियमित रूप से प्राप्त हो रहा है।
अस्पताल की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश देते हुए डॉ. चौहान ने कहा कि इंटीग्रेटेड हेल्थ लैब को शीघ्र चालू किया जाए। उन्होंने सीएमएस को अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार लाने और समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत महिला आयोग अध्यक्ष ने जिला कारागार का भी दौरा किया। वहां उन्होंने महिला बंदियों से संवाद किया और उनके स्वास्थ्य व जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने महिला बंदियों को कपड़े, फल एवं अन्य उपहार वितरित किए तथा परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

