पशु आरोग्य मेला में में 675 पशुओं का हुआ निःशुल्क उपचार
https://www.shirazehind.com/2025/10/675.html
फूलपुर (आजमगढ़) । जिले के सीमा से सटे आजमगढ़ जिला के फूलपुर ब्लाक अंतर्गत वैशाडीह गांव में बुधवार को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अनिल कुमार की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 675 पशुओं का नि:शुल्क उपचार किया गया।
मुख अतिथि भाजपा के ब्लाक कोषाध्यक्ष मनीष सिंह और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रवींद्र यादव ने गौपूजन कर पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन किया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने पशुपालकों से सरकार की ओर से संचालित नंद बाबा योजना, बकरी और भेड़ पालन, चारा विकास योजना समेत आदि योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार विकसित करने की अपील की। इस मौके पर डॉ.प्रवेश यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी राम सुरेश यादव, वेट फार्मासिस्ट विक्रमा यादव, विरेन्द्र मौर्य मौजूद रहे।
 


 
 
 
 
 
 
 
 
