युवक पर हमला चाकू से करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के गोण्डा खास गांव के रेलवे अंडरपास के समीप चाकू से हमला कर युवक को घायल करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो स्थानीय कस्बे के देशी शराब की दुकान के पास अहमदपुर गांव निवासी जयप्रकाश सिंह उर्फ डब्बू सिंह का कुछ युवकों से झगड़ा व मारपीट हो गयी।मारपीट में जयप्रकाश सिंह उर्फ डब्बू सिंह के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।हमले में उसे हाथ व पेट मे चाकू लग गया था।पुलिस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया था।घायल युवक पर हमला करने वाले युवक भाग गए थे।उन हमलावरों को खोजने के लिए चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय हमराहियों के लगे हुए थे।उन्होंने सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से आरोपियों का पता लगाया।तीनों हमलावर छोटू उर्फ अनिल चौहान पुत्र मान सिंह,राजू उर्फ कल्लू पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी अभेरवा हौज तथा राजकुमार उर्फ कल्लू पुत्र कान्ता चौहान निवासी महरुपुर मड़इया की पहचान हुई।मुखबिर से मिली सूचना पर चौकी प्रभारी ने ऊक्त अंडरपास के पास तीनो को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के दौरान तेजबहादुर सिंह,दुर्गेसु पाण्डेय आदि रहे।
 


 
 
 
 
 
 
 
 
