प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले चार गिरफ्तार, बाइबिल और धर्म प्रचार सामग्री बरामद
जौनपुर । पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइबिल, ईसाई भजन माला, धर्म प्रचार संबंधी रजिस्टर, फोटो फ्रेम और मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनमें धर्म परिवर्तन से जुड़ी चैटिंग, वीडियो और तस्वीरें मिली हैं।
पुलिस के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक केराकत के नेतृत्व में यह कार्रवाई गुरुवार सुबह करीब 7:15 बजे की गई। गिरफ्तारी सरकी गांव निवासी — गीता देवी पत्नी राम अवध, रंजना कुमारी पुत्री राम अवध, सोनू पुत्र लहरू राम और विजय कुमार पुत्र हरिकंचन — के घर से की गई।
मामले में मु.अ.सं. 316/25 धारा 196(1) बीएनएस व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
बरामदगी में शामिल सामग्री:
- गीता देवी के पास से ईसा मसीह की बड़ी व छोटी फोटो फ्रेम, बाइबिल, “भोजपुरी एवं हिन्दी मसीही भजन माला” नामक पुस्तक, तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल जिसमें धर्म परिवर्तन संबंधी वीडियो व चैटिंग पाई गई।
- रंजना कुमारी के पास से 2 बाइबिल, 4 रजिस्टर, एक ईसाई भजन संग्रह, सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल व टैबलेट बरामद, दोनों में धर्म प्रचार से जुड़ी सामग्री मौजूद।
- विजय कुमार के पास से पवित्र बाइबिल और एक इनफिनिक्स मोबाइल जिसमें धर्म प्रचार सामग्री मिली।


क्या बाइबल बैन है भारत में ? ऐसा प्रचारित कर रहो है जैसे कोई हजारों रुपया देते पाए गए हों।
जवाब देंहटाएंभाई साहब बाइबल गीता कुरान रखने से कब से धर्म परिवर्तन हो गया
जवाब देंहटाएंफर्जी मुकदमा है और ये फर्जी रिपोर्टर है!!!
जवाब देंहटाएंइन मूर्खों के नजर में बाइबिल रखना अपराध है.
जवाब देंहटाएं