गोपाष्टमी महापर्व पर हुआ भव्य गौ पूजन — श्रद्धा व भक्ति से गूंज उठा गौशाला परिसर
जौनपुर। कार्तिक मास की अष्टमी तिथि, बृहस्पतिवार 30 अक्टूबर को पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित कृषि भवन परिसर में बने अस्थायी गौशाला में गोपाष्टमी महापर्व बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर गौ सेवक पवन मिश्रा के नेतृत्व में गायत्री महायज्ञ व गौ पूजन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संघ चालक डॉ. सुभाष सिंह सपरिवार उपस्थित रहे।
वहीं विशिष्ट अतिथियों में गौ सेवा विभाग काशी प्रांत के विभाग संयोजक शैलेंद्र उपाध्याय, विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के जिला गौशाला संपर्क प्रमुख अवधेश मौर्य, गौ सेवक डॉ. अमरनाथ पांडे और प्रमोद शुक्ला शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप तिवारी ने कुशलतापूर्वक किया। धर्माचार्य श्री त्रिभुवन नाथ पांडे व श्री शिवनारायण मिश्रा ने वैदिक विधि-विधान से गायत्री महायज्ञ व गौ पूजन संपन्न कराया।
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और मातृशक्ति शामिल रही। प्रमुख रूप से गौ सेविका रश्मि जी अपनी माता जी के साथ, डॉ. प्रियंका गुप्ता सहपरिवार, सुनील शर्मा, खुशवंत, शिवाजी, अंकुश, एस. जी., आयुष, सुमित, श्रेया, अमन व शुभम सहित सैकड़ों गौ भक्तों ने भाग लिया। गौ आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं ने गौशाला के गोवंशों को पालक, पत्ता गोभी, केला और गुड़ प्रेमपूर्वक खिलाया।
अपने उद्बोधन में डॉ. सुभाष सिंह ने कहा “गौ माता में समस्त देवी-देवताओं का वास है। हमें अपने जीवन के प्रत्येक शुभ अवसर पर गौ सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए चाहे वह पूर्वजों की पुण्यतिथि हो, जन्मदिन या विवाह वर्षगाँठ। गौ सेवा से जीवन धन्य होता है।”
कार्यक्रम के अंत में गौ सेवक पवन मिश्रा ने सभी अतिथियों, श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए संकल्प दिलाया कि “हम सभी गौ भक्त जीवनपर्यंत गौ सेवा और संरक्षण के कार्यों में सक्रिय रहेंगे और निराश्रित गोवंश की सेवा को अपना परम धर्म मानेंगे।”
कार्यक्रम में सुनील शर्मा, जिला प्रचार प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद, काशी प्रांत जौनपुर ने भी सभी उपस्थित गौ भक्तों को बधाई दी।

