बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_0.html
जौनपुर। विजयदशमी के अवसर पर उर्दू बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से शास्त्र सम्मत विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शस्त्रों पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें अभिषिक्त किया गया।
इस मौके पर धर्मो रक्षति धर्म: का महत्व बताते हुए आशुतोष सिंह ने कहा कि जब हम धर्म की रक्षा करते हैं, तब धर्म भी हमारी रक्षा करता है। अतः सभी को प्रभु श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए।
पूजन कार्यक्रम में विभाग मंत्री समर बहादुर सिंह, विभाग संगठन मंत्री सत्येंद्र जी, जिला अध्यक्ष विमल सिंह, जिला संयोजक गणेश मोदनवाल, सह संयोजक विशाल अग्रहरी, कुबेर कुशवाहा, विशाल मोदनवाल, राहुल बाबा, सूरज बाबा, जितेंद्र अग्रहरी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा (जिला प्रसार प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद, काशी प्रांत, जौनपुर) ने किया।