पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, तीन अन्य गिरफ्तार

 तमंचा कारतूस और  ढाई लाख नकदी एक चार पहिया वाहन बरामद

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर और केराकत एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर गौराबादशाहपुर बाईपास पर चौकी धरसंड गांव के पास पुलिस की घेरे बंदी को तोड़कर भागने का प्रयास कर रहे बदमाशों  से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई जबकि तीन अन्य को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। 

सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गौराबादशाहपुर पुलिस तथा केराकत एसओजी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश गौराबादशाहपुर बाईपास पर चौकीधरसंड गांव के पास एक चार पहिया वाहन में मौजूद है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थल पर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। आत्म समर्पण के लिए बोलने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई जबकि तीन अन्य को घेर कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि गोली लगने से घायल बदमाश महेंद्र मौर्य निवासी चांदा सुल्तानपुर तथा दूसरा बदमाश चंदन सेठ जौनपुर का निवासी है, जबकि पकड़े गए तीन अन्य बदमाश राज सोनी, सूरज, ऋषि साहू जौनपुर कोतवाली के निवासी हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु  सीएचसी चोरसंड भिजवाया गया। तलाशी में बदमाशों के पास से 315 बोर का दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चार पहिया वाहन तथा ढाई लाख रुपए नगर बरामद हुए। बदमाशों विरुद्ध प्रतापगढ़, फूलपुर और वाराणसी में कई संगीन वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल समाचार संप्रेषण तक पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई थी।

Related

JAUNPUR 6222154398767369380

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item