अलीगढ़ ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन ने जिला अस्पताल में किया फलों का वितरण, किया रक्तदान

जौनपुर। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के संस्थापक, महान शिक्षाविद् और समाज सुधारक सर सैयद अहमद ख़ान की जयंती के अवसर पर अलीगढ़ ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, जौनपुर यूनिट की ओर से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सर सैयद की स्मृति में रक्तदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिट अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद सैफ़ ख़ान अलीग ने की। उन्होंने कहा कि “पूरी दुनिया में अलीग बिरादरी सर सैयद दिवस को सेवा, शिक्षा और साहित्य से जोड़कर मनाती है। जौनपुर यूनिट ने भी सर सैयद के आदर्शों पर चलते हुए जिला अस्पताल के लगभग 200 मरीजों में फल वितरित किए हैं।”

उन्होंने कहा कि सर सैयद न केवल समाज सुधारक थे, बल्कि सच्चे देशभक्त भी थे। उनका सपना था कि समाज का हर वर्ग शिक्षित हो और मानवता की सेवा में आगे आए। “वे कहा करते थे कि एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में विज्ञान लेकर ही हम देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं,” डॉ. सैफ़ ने कहा।

उन्होंने आगे बताया कि सर सैयद का उद्देश्य ऐसा समाज बनाना था जो अमीरी-गरीबी, जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर शिक्षा व एकता के माध्यम से देश की तरक्की में योगदान दे सके। “सर सैयद का सपना था कि भारत के हिंदू और मुसलमान दो आँखों की तरह मिलकर देश की सुंदरता को पूर्ण बनाएं,” उन्होंने जोड़ा।

इस अवसर पर महासचिव शाहनवाज़ मंज़ूर ने कहा कि “आज हम सर सैयद का 207वां जन्म दिवस मना रहे हैं, लेकिन जब तक समाज के हर वर्ग तक शिक्षा नहीं पहुँचती, तब तक उनका सपना अधूरा रहेगा।”

कार्यक्रम में डॉ. फहीम अहमद (ख़ज़ान), खुर्शीद, डॉ. फ़ैज़, इंजीनियर असलम, मोहम्मद आबिद, आरिफ़, मोहम्मद शब्बीर, हनीफ़ अंसारी, समीर मुअज़ सहित अनेक अलीग बिरादर मौजूद रहे।


Related

JAUNPUR 1524159034001910932

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item