पालन पोषण करने वाले बूढ़े मां बाप का साथ छोड़ना शर्मनाक : कुलपति
कुलपति ने वृद्धाश्रम पर बुजुर्गों को वितरित किया खाद्य सामग्री
वृद्धो से मिलकर भावुक हुई प्रो. वन्दना सिंह
जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम सैयद अलीपुर में बुजुर्गों से मिलकर उन्हें फल मिष्ठान आदि खाद्य सामग्री वितरित किया । इस पल में वह वृद्धो को देखकर भावुक हो गई । उन्होंने कहा कि लालन-पालन करने वाले मां-बाप को बच्चों द्वारा छोड़ देना बेहद शर्मनाक व गलत है ।वृद्धाश्रम सैयद अलीपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह संयोजक के नेतृत्व में वृद्धाश्रम
पर वृद्ध सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वन्दना सिंह ने वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों से मिली , उन्हे माला पहनाकर उनका सम्मान बढ़ाया हौसला अफजाई की। उनके सुख-दुख के बारे में जानकारी ली। उन्हें फल मिष्ठान अन्य खाद्य सामग्री का वितरित किया। इस दौरान कुलपति प्रो. वन्दना सिंह ने कहा कि जो माता-पिता सारे कष्ट दुख उठाकर बच्चों का लालन पोषण पालन करते हैं उन्हें पढ़ा लिखा कर उनके पैरों पर खड़ा करते हैं, ऐसे मां-बाप को जब बच्चों के सहारे की जरूरत होती है ,तो वही बच्चे उन्हें बूढे होने पर बेसहारा छोड़ देते हैं और अपनी दूसरी दुनिया को सजाते हैं। ऐसे बच्चों को शर्म आनी चाहिए यह कितना गलत है, जो निन्दनीय है वह क्षमा के काबिल भी नही है। जब बुढ़ापे में मां-बाप को बच्चों की जरूरत होती है, तब उन्हें लावारिस छोड़ देते हैं। इस दौरान कुलपति भावुक होकर रो पड़ी। विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह , उपकुल सचिव अजीत प्रताप सिंह ने बुजुर्गों को फल मिष्ठान वितरित किया । इस अवसर पर सत्यदेव सिंह,विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ राहुल सिंह , प्रो. राकेश कुमार यादव, समन्वयक डा. राजबहादुर यादव, स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ अवधेश कुमार , डॉ ममता सिंह, डॉ अमित सिंह, चंदन कुमार, सत्यम सुंदरम मौर्य ,रवि चौबे ,अंशुमान ,राजन पांडे, सुजीत प्रजापति ,सागर कनौजिया मौजूद रहे । मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के छात्रों की ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निलेश कुमार सिंह ने किया।