विशाल कनौजिया बने समाजवादी मजदूर सभा के जिला महासचिव

 


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव  की स्वीकृति एवं समाजवादी मजदूर सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल  के अनुमोदन से, प्रदेश महासचिव धनीलाल श्रमिक की संस्तुति पर  विशाल कनौजिया पुत्र  आशु राम कनौजिया को समाजवादी मजदूर सभा, जनपद जौनपुर का जिला महासचिव मनोनीत किया गया है।

नवमनोनीत जिला महासचिव को बधाई देते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव  अमित यादव  ने कहा कि “ विशाल कनौजिया का संगठन के प्रति समर्पण, निष्ठा और सक्रियता समाजवादी मजदूर सभा को जन-जन तक पहुँचाने में मील का पत्थर साबित होगी। उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त, संगठित एवं प्रभावशाली रूप में कार्य करेगा।”

जिला अध्यक्ष  मनोज कुमार शर्मा ने कनौजिया को क्रांतिकारी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे समाजवादी विचारधारा, सिद्धांतों और आदर्शों को गांव-गांव तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभाएँगे।

इस अवसर पर राम प्रताप बिंद, सीमा खान, रमाशंकर चौहान, सादिक अली, साहब लाल गौतम, आनंद पांडे, अमरेंद्र यादव, तौसीफ सिद्दीकी, मेहंदी लाल और मोहम्मद जावेद सहित कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्री कनौजिया को बधाई दी और संगठन के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।

कार्यकर्ताओं में इस नियुक्ति से हर्ष एवं उत्साह का माहौल देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item