जौनपुर पुलिस विभाग में फेरबदल, कई निरीक्षक और उपनिरीक्षक हुए स्थानांतरित
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_83.html
जौनपुर। जिले की विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय पुलिस स्थापना समिति की बैठक में विचार-विमर्श के उपरांत पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया गया है। जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक, उप निरीक्षक को जनहित में तत्काल प्रभाव से उनके नए स्थानों पर तैनात किया गया है।
स्थानांतरण सूची के अनुसार —
- निरीक्षक अमरेंद्र कुमार पांडेय को बरसठी से स्थानांतरित कर मुंगराबादशाहपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
- निरीक्षक किरन कुमार सिंह को मुंगराबादशाहपुर से हटाकर शाहगंज भेजा गया है।
- निरीक्षक दीपक सिंह को शाहगंज से केराकत का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
- निरीक्षक दयानंद रजक को पुलिस लाइन्स से हटाकर बरसठी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
वहीं, उन्नति प्रा
- प्रकाश शुक्ल को गामा टीम से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष जफराबाद,
- रमेश कुमार को थानाध्यक्ष जफराबाद से हटाकर व0उ0नि0 मडियाहूं,
- प्रदीप कुमार सिंह को व0उ0नि0 शाहगंज से थानाध्यक्ष खेतासराय,
- त्रिवेणी सिंह को थानाध्यक्ष केराकत से हटाकर प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम,
- रामाश्रय राय को थानाध्यक्ष खेतासराय से प्रभारी स्वाट टीम,
- तथा मंजय यादव को प्रभारी गामा टीम से हटाकर व0उ0नि0 शाहगंज भेजा गया है।
आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपने-अपने नवीन कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करें और अनुपालन की सूचना लोटती डाक से उपलब्ध कराएं।