सेवा ही मनुष्य का परम धर्म: सुधीर

 जौनपुर में सेवा भारती के कार्यों को और विस्तार देने का संकल्प

जौनपुर। सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधीर का जौनपुर प्रवास कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर एवं प्रांत सह सेवा प्रमुख पवन उपस्थित रहे। सुधीर ने सेवा भारती जौनपुर जिला इकाई के पदाधिकारियों संग नगर की विभिन्न सेवा बस्तियों पुरानी बाजार, धन्नेपुर चौकिया, पक्का पोखरा और खरका में संचालित स्वावलंबन केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों की गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें और सशक्त बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

 इसके पश्चात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सभागार में जौनपुर विभाग एवं जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सुधीर  ने कहा कि “प्रत्येक व्यक्ति में संवेदनशीलता होती है, बस उसे अपने भीतर की संवेदना को पहचानकर सही दिशा में प्रयास करना चाहिए। बिना संवेदना के सेवा कार्य संभव नहीं है, क्योंकि सेवा ही मनुष्य का परम धर्म है।” 

 उन्होंने कहा कि सेवा भारती समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक समरसता के क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संगठन का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है और जौनपुर में सेवा भारती के कार्यों को और अधिक विस्तार देने के लिए संगठन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। 

 बैठक का संचालन विभाग महामंत्री रोहित मिश्रा ने किया तथा अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. तेज सिंह (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ) ने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

 इस अवसर पर विभाग प्रचारक एवं प्रांत महामंत्री जीउत राम विश्वकर्मा, विभाग सेवा प्रमुख वेद प्रकाश, जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुजीत अग्रहरि (सीए), जिला सेवा प्रमुख राजीव सिंह, जिला बाल्य कार्य प्रमुख नारायण दास, संरक्षक डॉ. विनोद कनौजिया, डॉ. अखिलेश पांडेय, आनंद मिश्रा, प्रकाश सिंह, वंदना सरकार, स्वप्निल सिंह, अर्चना सिंह, डॉ. संध्या सिंह, सुषमा श्रीवास्तव, सुचिता धर्मेंद्र सिंह, मीना यादव, डॉ. पवन चौरसिया, डॉ. बृजेश कनौजिया, डॉ. मनीष गुप्ता, सुधीर सिंह, राजेश कुमार एवं डॉ. मनोज वत्स सहित सेवा भारती जौनपुर विभाग व जिला इकाई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7658262886792492985

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item