कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी की रीढ़: डा. रागिनी

 मछलीशहर क्षेत्र में हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विधायक डॉ. रागिनी सोनकर के क्षेत्र के नदियांव स्थित आवास पर दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह हुआ। विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को विधायक ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला।

विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की असली ताकत होते हैं। हमारी जीत और हमारी पहचान कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा से ही सम्भव हुई है। चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा, मछलीशहर के कार्यकर्ताओं ने जो समर्पण और परिश्रम दिखाया, उसी का परिणाम है कि हमें सदन में जाने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि एक जनसेवक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी जनता के सुख-दुख में भागीदार बनना है। “मेरी प्राथमिकता है कि मैं अपने क्षेत्र की जनता के साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहूं। समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और जनता की समस्याओं का समाधान करना ही मेरा संकल्प है।
डॉ. सोनकर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इसी एकजुटता और सेवा भाव से कार्य करते रहें। “हम सबकी एकजुटता से 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
इस अवसर ब्लाक प्रमुख अभिमन्यु, लोरिक बाबूजी, प्रधान तेज बहादुर, जयराम बाबूजी, राजपति, श्यामजी, रईस अहमद, रोहित दुबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

Related

डाक्टर 2213925659657251338

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item