बदलापुर महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न, खेल, सांस्कृतिक व कृषि गतिविधियों की तैयारियों पर हुआ मंथन

जौनपुर। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की उपस्थिति में बदलापुर महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज, बदलापुर में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में विधायक ने कहा कि इस बार महोत्सव में खेल प्रतियोगिताओं का विशेष आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी तैयारियाँ समय से पूरी कर ली जाएँ ताकि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हो सके।

विधायक ने कृषि, उद्यान, शिक्षा एवं अन्य विभागों को अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाने के निर्देश दिए, जहाँ लाभार्थियों का पंजीकरण कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों की छात्राएँ और स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगी।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल किट की व्यवस्था, समाज कल्याण विभाग को सामूहिक विवाह हेतु सभी आवेदनों के सत्यापन व तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, समूह की महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा तथा श्रमिकों को चेक वितरण भी किया जाएगा।

महोत्सव के दौरान यातायात, सुरक्षा व अग्निशमन व्यवस्था के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। विधायक ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि बदलापुर महोत्सव को सफल, आकर्षक और यादगार बनाया जा सके।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि बदलापुर महोत्सव अपनी सांस्कृतिक व धार्मिक सरोकारों के लिए प्रसिद्ध है। इस बार इसका आयोजन दिव्य और भव्य स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में वर-वधू का सत्यापन बायोमेट्रिक विधि से किया जाएगा तथा स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार के लिए भी विशेष आयोजन होंगे।

डीएम ने सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि बदलापुर महोत्सव उत्तर प्रदेश के विकसित भारत-2047 के संकल्प को आगे बढ़ाने में प्रेरणास्रोत बनेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, परियोजना निदेशक, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 6844433500715478472

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item