खुटहन पुलिस ने तमंचा-कारतूस संग एक युवक को दबोचा
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_617.html
अभियुक्त पर चल रहे थे कई संगीन मुकदमे
जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने सोमवार की दोपहर एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी फैजान पुत्र भोनू निवासी भरेठी थाना सरायख्वाजा बताया जा रहा है, जो कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर काजीशाहपुर स्थित शंकर जी मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे से अभियुक्त को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस जांच में सामने आया कि फैजान पर पूर्व में भी हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट और गोवध निवारण अधिनियम के तहत गंभीर मामले दर्ज हैं।

