जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_203.html
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के मनवल गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विनोद गौतम पुत्र राम भरोस ने थाना सरपतहाँ में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार की शाम स्थानीय निवासी सुगन्धे, नीरज पुत्रगण सभाजीत, सभाजीत पुत्र छटंकी तथा सीता देवी पत्नी सभाजीत ने उनके घर में घुसकर उनकी बहन मंजू, मुद्दिका, पत्नी चमेला, भयोहू नेहा, भाई सोनू और कुमकुम के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(3), 333 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

