घर में घुसकर मारपीट व तोड़—फोड़, नौ लोग किये गये नामजद
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_447.html
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सवायन गांव में एक परिवार के घर में घुसकर मारपीट और तोड़—फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नौ आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना 24 अक्टूबर की सायं लगभग 4 बजे की बताई जाती है।जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सूरज दीक्षित पुत्र राम अजोर दीक्षित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के ही प्रदीप राजभर, दिलीप राजभर पुत्रगण नन्द लाल, दीपक राजभर पुत्र रामदास, अजीत राजभर पुत्र हरिराम, मिन्टू पुत्र चैतू राजभर, अमन राजभर, गुलशन राजभर पुत्रगण लालचन्द, चैतू पुत्र हरिओम राजभर और ऋषभ पुत्र नरेंद्र राजभर ने ललकारते हुए उनके घर में घुसकर तोड़—फोड़ किया।
पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने घर का सामान और बाउंड्रीवाल तोड़ दिया तथा उनकी माता नमिता देवी और बहन कोमल रेखा के साथ मारपीट कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सभी नौ आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 191(2), 115(2), 352, 351(3), 333 और 324(4) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

