एक दिन की तहसीलदार बनी सारा चौधरी का विद्यालय में हुआ सम्मान


शाहगंज, जौनपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत स्थानीय तहसील की एक दिन की तहसीलदार बनीं सारा चौधरी का सोमवार को उनके विद्यालय में सम्मान समारोह किया गया। विद्यालय पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रुद्र प्रताप सिंह ने निदेशक शशांक सिंह के निर्देशन में सारा को सम्मान पत्र एवं मेडल प्रदान किया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल रवि सिंह सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

अपने अनुभव साझा करते हुए सारा चौधरी ने कहा कि एक दिन के लिए तहसीलदार बनना उनके लिए गर्व का क्षण रहा। उन्होंने तहसीलदार आशीष सिंह सहित उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस पहल से उन्हें प्रशासनिक कार्यप्रणाली को नजदीक से समझने का अवसर मिला। मिशन शक्ति जैसी योजनाएं छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देती हैं जिससे बेटियां समाज में मजबूत भूमिका निभा सकें। सारा ने विद्यालय परिवार को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Related

डाक्टर 2775932615098401968

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item