सूर्य रथ पर सवार होकर श्रीराम पहुंचे अयोध्या
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_657.html
श्रीराम—भरत मिलाप देखकर भक्त हुये विभोर
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित श्रीराम लीला समिति द्वारा ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम श्रद्धा भक्ति और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। श्रीराम और भरत के मिलन का भावुक दृश्य देखते ही भक्तों की आंखें नम हो गई। मंच पर जैसे ही भरत ने राम के चरणों में गिरकर वंदना की। पूरा मैदान “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा। राम जी तिहारो चरित मनोहर गावै सकल अवधवासी की धुन से लीला स्थल गुंजायमान हो उठा।समिति के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम शहीद पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की स्मृति को समर्पित किया गया है। दशहरा एवं भरत मिलाप की यह परम्परा सन् 1950 से निरंतर चली आ रही है। जो हमारे ग्राम की आस्था, संस्कृति और एकता का प्रतीक है।
समापन अवसर पर आयोजित बिरहा दंगल ने पूरे आयोजन में चार चांद लगा दिए। प्रसिद्ध बिरहा कलाकार उपेन्द्र यादव बनारसी और प्रयागराज की प्रीति पाल ने अपनी जोशीली प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। सबरहद के ऐतिहासिक मंच पर हुआ बिरहा का महामुकाबला लोकसंगीत की वो शाम थी जहां सुर, ताल और शब्द एक साथ टकराये।
शुरुआत हुई उपेन्द्र यादव के जोशीले अंदाज़ से— जिन्होंने बनारसी ठाठ में चुनौती दी— ‘आज देखी, केकर बिरहा में बा ज़्यादा बात!’” “और जवाब में प्रीति पाल ने अपनी मधुर आवाज़ से मंच को झंकृत कर दिया— ‘भाव से जीतल जाला, सुर में जो डूबे ऊ सांचो गवाला!’” “तालियों और हूटिंग के बीच दोनों कलाकारों ने एक से बढ़कर एक पंक्तियाँ पेश कीं। कभी प्रेम का दर्द छलका, तो कभी शब्दों की नोक—झोंक ने माहौल को रोमांचित कर दिया।” श्रीराम लीला समिति के सभी सदस्यों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अंत में सभी ने सामाजिक एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान, नवागत प्रभारी निरीक्षक किरण सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे। वहीं शाहगंज रामलीला समिति के युवा अध्यक्ष एवं लायंस क्लब के चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि, पत्रकार संघ अध्यक्ष विनोद साहू, महामंत्री राकेश अग्रहरि, श्रीप्रकाश वर्मा, अजय सिंह, विवेक गुप्ता, नीरज अग्रहरि, विनोद श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, सन्तोष श्रीवास्तव, परितोष अंकित, अजय मौर्या समेत तमाम लोग मौजूद रहे।