विद्यालय परिसर में मंच निर्माण और हरियाली अभियान से बच्चों में खुशी की लहर

जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज, जौनपुर के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश सिंह ने अपने वादे को निभाते हुए प्राथमिक विद्यालय चकताली, सिरकोनी के विकास कार्यों की शुरुआत कर दी है। विद्यालय परिसर में पक्का मंच निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, साथ ही पूरे परिसर के सौंदर्यकरण और हरियाली अभियान का भी शुभारंभ किया गया है।

विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य के इस प्रयास के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से विद्यालय शीघ्र ही एक सुंदर और प्रेरणादायक उपवन में तब्दील हो जाएगा।

विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी इस बदलाव से अत्यंत उत्साहित हैं। बच्चों में नए मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रार्थना सभाओं के आयोजन को लेकर विशेष उमंग है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. उषा सिंह ने बताया कि बीते 19 मई को तिलकधारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश सिंह विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसी दौरान उन्होंने विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों से वादा किया था कि “मैं इस स्कूल में एक पक्का मंच बनवाऊंगा और पूरे परिसर में वृक्षारोपण कर विद्यालय को हराभरा बनाऊंगा।”

उन्होंने कहा कि “आज यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि वह वादा केवल शब्दों में नहीं रहा, बल्कि अब धरातल पर उतर चुका है। मंच का निर्माण प्रारंभ हो गया है और आसपास का क्षेत्र धीरे-धीरे हरियाली से आच्छादित होता जा रहा है।”

 डॉ. उषा सिंह ने कहा, “प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश सिंह जी ने जो सहयोग और संवेदनशीलता दिखाई है, वह शिक्षाविदों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। उनका यह कदम न केवल विद्यालय को संवार रहा है, बल्कि बच्चों में पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ा रहा है।”

विद्यालय परिवार ने एक स्वर में आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही पूरा परिसर हरियाली और सौंदर्य का प्रतीक विद्यालय उपवन के रूप में विकसित होगा। 

Related

डाक्टर 6250163185952521754

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item