गोमती नदी में डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम


जौनपुर। आस्था और श्रद्धा के बीच छठ महापर्व के मौके पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर गांव निवासी सचिन निषाद पुत्र राजमणि की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार, मियापुर घाट पर छठ पूजा चल रही थी। इसी दौरान सचिन निषाद एक अन्य साथी के साथ नदी में स्नान करने और तैरने के लिए उतरा। दोनों कुछ दूर तक तैरते गए, तभी सचिन अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसका साथी किसी तरह तैरकर किनारे आ गया, लेकिन सचिन की जान नहीं बच पाई।

छठ घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने जब युवक को डूबते देखा तो घबराहट और अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना लाइन बाजार थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य घाट पर पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

छठ पर्व की खुशी के बीच हुई इस हृदयविदारक घटना ने सभी को गमगीन कर दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और गोताखोरों की पर्याप्त तैनाती की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


Related

JAUNPUR 3429974888425391365

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item