पिता और दो पुत्र निकले नशे के सौदागर, एमडीएमए बनाते हुए रंगेहाथ पकड़े गए
पुलिस ने मौके से करीब एक करोड़ रुपये की कीमत का मादक पदार्थ, नकदी और एक लग्जरी कार बरामद करने का दावा किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौशतुभ के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी थाना पुलिस, स्वाट, एसओजी और गामा टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरीन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में टीम ने ग्राम पाली में छापेमारी की। छापे के दौरान घर के अंदर नशा बनाने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी पुलिस ने तीनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष तिवारी ,अभीत तिवारी , अंकित तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी ग्राम पाली, थाना बरसठी, जौनपुर बताए गए हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से 300 ग्राम तैयार एमडीएमए, एक किलो लोवा पाउडर, डेढ़ किलो कास्टिक सोडा, छह किलो ब्लैक पेपर, 500 ग्राम रैपर सामग्री, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक स्विफ्ट डिजायर कार (UP50 RW 9880) और ₹1.10 लाख नकद बरामद किया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त अभीत तिवारी ने खुलासा किया कि उसे एमडीएमए बनाने की विधि उसके रिश्तेदार संदीप तिवारी (केमिकल इंजीनियर) ने बताई थी। यह गिरोह तैयार नशा मुंबई, हरियाणा और जौनपुर में सप्लाई करता था।
अभीत तिवारी पहले भी एमडीएमए तस्करी के मामले में गुड़गांव जेल में रह चुका है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


