साल भर भी नहीं हुआ, जल जीवन मिशन की टंकी की बाउंड्री गिरी — ग्रामीणों ने उठाए सवाल
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_719.html
जौनपुर। सिरकोनी विकास खंड के समोपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकी की बाउंड्री दीवार महज कुछ ही महीनों में गिर गई। यह दीवार करीब पांच माह पहले ही बनी थी, लेकिन अब पूरी तरह धराशायी हो चुकी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की गई थी। उन्होंने बताया कि बाउंड्री इतनी कमजोर बनाई गई कि एक साल भी नहीं टिक सकी। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार भले ही योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को सुविधा देने की बात करती हो, लेकिन विभागीय लापरवाही से सरकारी मंशा पर पानी फिरता दिख रहा है।
लोगों ने यह भी बताया कि बाउंड्री गिरने के कई दिन बीत जाने के बाद भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इसे ठीक कराने नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?
 


 
 
 
 
 
 
 
 
