सामूहिक विवाह के जोड़ों का पूरा सत्यापन करें, वरना होगी कार्रवाई : डीएम
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_210.html
जौनपुर। बदलापुर महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब और पात्र जोड़ों की शादी कराई जानी है।
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। ये सभी आवेदन जांच के लिए खंड विकास अधिकारियों और नगर निकायों को भेज दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी आवेदन ध्यान से जांचें और यह सुनिश्चित करें कि जोड़े योजना की पात्रता पूरी करते हों। उन्होंने यह भी कहा कि आवेदकों के बैंक खातों की जांच जरूरी है।
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर सत्यापन के बाद कोई अपात्र व्यक्ति पाया गया, तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 


 
 
 
 
 
 
 
 
