पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

चारों आरोपी आजमगढ़ के, हत्या के प्रयास व गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन मुकदमों में थे वांछित

जौनपुर।  बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों और पुलिस के बीच बुधवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से चली गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य को घेराबंदी कर सही-सलामत गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि थाना मीरगंज व मुगराबादशाहपुर की संयुक्त पुलिस टीम बीती रात गश्त पर थी। इसी दौरान सेमरी पुलिया अंडरपास से आगे करौर–मुगरा रोड स्थित ग्राम सेमरी के पास पुलिस को संदिग्ध वाहन दिखाई दिया। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी और दो अन्य को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

घायल बदमाशों की पहचान आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम पुत्र कल्लू निवासी मोहद्दीनपुर थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ और कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारेलाल हरिजन निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाशों में नूर आलम पुत्र लियाकत अली व मुदस्सिर पुत्र अयूब, दोनों निवासी मंगरावा रायपुर थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ शामिल हैं।

मौके से पुलिस ने एक पिकअप वाहन, नकदी, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि घायल बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, हत्या के प्रयास, लूट और रंगदारी जैसे करीब 13 और 8 मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। पुलिस की टीम ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि अन्य दो से पूछताछ जारी है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के नेटवर्क और संभावित अपराध की साजिश से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।


Related

JAUNPUR 4816750634696413021

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item