छठ महोत्सव के समापन पर कलाकारों ने बिखेरा जलवा

जौनपुर। जहां लोक आस्था का महापर्व डाला छठ के पावन अवसर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने को लाखों की भीड़ उमड़ी थी, वहीं श्रद्धा और भक्ति के वातावरण से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम छठ महोत्सव में कलाकार अपने कला से उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर रहे थे। यह दृश्य है मंगलवार शहर के भामा शाह नमामि गंगे घाट का जहां भोजपुरी विकास मंच एवं छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय छठ महोत्सव के समापन अवसर का।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि मनीष मिश्र (डिप्टी रीजनल मैनेजर एसबीआई लाइफ), पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक निखिलेश सिंह ने कलाकार एवं गायक अवधेश पाठक, सूर्य प्रकाश मिश्र बल्ला, राहुल पाठक, सविता पाठक, श्वेता, प्रियांशी, मनोज सोनी कोमल, कुसुम सोनकर, सविता गुंजन, राहुल चंद्रा, सेजल ठाकुर, बांसुरी वादक परेश सिन्हा को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इसके पहले मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को बुकें और स्मृति चिह्न के अतिरिक्त अंगवस्त्रम देकर भोजपुरी विकास मंच की तरफ से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत हुआ।
बता दें कि सोमवार को उक्त कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो वंदना सिंह, जिलाधिकारी दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ, समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग प्रो. आरएन त्रिपाठी, डा. अजय सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, अनुराग सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया था। कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट सुशील श्रीवास्तव, सपा नेता श्रवण जायसवाल, समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी, डा अंजना सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे। अन्त में आयोजक/वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, राहुल सिंह, आनंद सिंह एवं गौतम गुप्ता स्वच्छ गोमती अभियान ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Related

डाक्टर 8938580633748675817

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item