मनबढ़ो ने दुकानदार को चाकू दिखाकर धमकाया,मुकदमा दर्ज
हौज गांव निवासी दीपक राय टोलप्लाजा के पास दुकान है।वह दुकान में ही फास्टटैग बनाने व रिचार्ज करने का काम करता है।उसने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार की देर रात्रि उसके दुकान पर तीन युवक आये और फास्टटैग के बारे में जानकारी लेने लगे। इतने में एक ने उसकी मोबाईल देखते हुए उसके काउन्टर से उठा लिया उसके बाद तीनो वहां से जाने लगे। दीपक ने जब अपनी मोबाईल मांगा तब उन लोगों ने उसे चाकू दिखाते हुए डराया।उसके बाद धमकी देते हुए कहा कि यदि पुलिस को सूचना दिये तो ठीक नही होगा। दीपक राय द्वारा तहरीर दिये जाने पर पुलिस अनिकेत दूबे निवासी महिमापुर,अभिषेक यादव व अनुराग यादव निवासी कोतवालपुर थाना जलालपुर के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।थानाप्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि पुलिस कार्यवाई आरोपियों के विरुध्द कार्यवाही कर रही है। मनबढ़ों के इस कृत्य से आस पास के दुकानदारों में भय व्याप्त है।

