मनबढ़ो ने दुकानदार को चाकू दिखाकर धमकाया,मुकदमा दर्ज

जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाजा के पास रविवार की देर रात को फास्टटैग के बारे में पुछताछ करते समय मनबढ़ दुकानदार की मोबाइल लेकर जाने लगे।जब दुकानदार ने किया तो मनबढ़ युवकों ने चाकू दिखाकर दुकानदर को जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल लेकर चले गए।

हौज गांव निवासी दीपक राय टोलप्लाजा के पास दुकान है।वह दुकान में ही फास्टटैग बनाने व रिचार्ज करने का काम करता है।उसने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार की देर रात्रि उसके दुकान पर तीन युवक आये और फास्टटैग के बारे में जानकारी लेने लगे। इतने में एक ने उसकी मोबाईल देखते हुए उसके काउन्टर से उठा लिया उसके बाद तीनो वहां से जाने लगे। दीपक ने जब अपनी मोबाईल मांगा तब उन लोगों ने उसे चाकू दिखाते हुए डराया।उसके बाद धमकी देते हुए कहा कि यदि पुलिस को सूचना दिये तो ठीक नही होगा। दीपक राय द्वारा तहरीर दिये जाने पर  पुलिस अनिकेत दूबे निवासी महिमापुर,अभिषेक यादव व अनुराग यादव निवासी कोतवालपुर थाना जलालपुर के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।थानाप्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि पुलिस कार्यवाई आरोपियों के विरुध्द कार्यवाही कर रही है। मनबढ़ों के इस कृत्य से आस पास के दुकानदारों में भय व्याप्त है।

Related

डाक्टर 7708415096348395061

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item