रोडवेज के धक्के से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

 

जफराबाद।लाईनबाजार  क्षेत्र के चांदपुर कोल्ड स्टोर के पास गुरुवार की रात को रोडवेज बस के धक्के से घायल ऑटो चालक की वाराणसी ट्रामा सेन्टर में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी। मृतक के भाई की तहरीर पर  पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

मड़ियाहूं के नरायनपुर गांव निवासी शिवशंकर यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार की रात उसका भाई रविशंकर यादव अपना आटो रिक्सा लेकर जौनपुर से अपने घर मड़ियाहूं आ रहा था। रास्ते में चांदपुर कोल्डस्टोर के पास रिक्शा खड़ा करके रोड के किनारे लघुशंका करने लगा। उसी समय अंबेडकर नगर डिपो की रोडवेज बस ने उसके भाई रविशंकर को धक्का मार दिया । जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। पुलिस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार ने होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। शिवशंकर यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गयी है।

Related

डाक्टर 8640362743673774253

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item