छठ पूजा के मद्देनजर शुरू हुई घाटों की साफ सफाई
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_778.html
गौराबादशाहपुर नगर पंचायत तथा भदेवरा गांव में रामेश्वर घाट पर प्रमुखता से होती है पूजा
गौराबादशाहपुर (जौनपुर), छठ पूजा की तैयारी के क्रम में नगर पंचायत गौराबादशाहपुर तथा भदेवरा गांव में घाटों की साफ सफाई तथा रंगाई पुताई का कार्य तेजी से चल रहा है। भदेवरा गांव स्थित रामेश्वरम घाट पर समाजसेवी सत्यानंद चौबे द्वारा हर वर्ष छठ पूजा के लिए श्रद्धालुओं को कई सहूलियतें प्रदान की जाती हैं जिसके क्रम में रामेश्वरम घाट की साफ सफाई तथा रंगाई पुताई का कार्य अंतिम चरण में है। जबकि नगर पंचायत गौराबादशाहपुर स्थित प्रमुख सरोवरों की भी साफ सफाई नगर पंचायत प्रशासन द्वारा की जा रही है।

