कबीरूद्दीनपुर प्रधानपति फिर गिरफ्तार, शांति भंग करने का आरोप

जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के कबीरूद्दीनपुर गांव के प्रधानपति वीरेन्द्र यादव को पुलिस ने शुक्रवार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई उस समय की गई, जब तहसीलदार कोर्ट ने तायक्वोंडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड से जुड़े आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने के आदेश दिए थे। आदेश के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी, जिसके मद्देनज़र पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया।

थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी वीरेन्द्र यादव पुत्र स्व. रामजतन यादव (उम्र लगभग 32 वर्ष) निवासी कबीरूद्दीनपुर को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि बनरहियाबाग क्षेत्र में एक व्यक्ति उत्पात मचा रहा है।

जब पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो वीरेन्द्र यादव को हंगामा करते और लोगों से उलझते देखा गया। पुलिस ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और आमादा-ए-फौजदारी हो गया। शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।


Related

डाक्टर 3438115085232773396

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item