“वाइट कोट पहनना केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है

एमबीबीएस बैच 2025-26 के छात्रों की ‘वाइट कोट सेरेमनी’ संपन्न

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर में एमबीबीएस बैच 2025-26 के नवप्रवेशित छात्रों की “वाइट कोट सेरेमनी” बुधवार को बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। समारोह का आयोजन कॉलेज की सांस्कृतिक अध्यक्ष डॉ. साधना अजय के नेतृत्व में शैक्षणिक भवन के लेक्चर थिएटर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. आर.बी. कमल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “वाइट कोट पहनना केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। चिकित्सा शिक्षा का यह दिवस विद्यार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है, जो उन्हें समाज सेवा के मार्ग पर अग्रसर करता है। सफेद कोट दया, संवेदना और मानवता की सेवा का प्रतीक है।”

प्रधानाचार्य ने आगे कहा कि “जब आप यह कोट पहनते हैं, तो यह समाज के प्रति आपकी निष्ठा और रोगियों के प्रति आपकी संवेदनशीलता की प्रतिज्ञा है। चिकित्सा पेशा केवल ज्ञान अर्जित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन को स्पर्श करने की कला है। चिकित्सक का सबसे बड़ा पुरस्कार उसके मरीज की मुस्कान होती है। अपने जीवन में ईमानदारी, अनुशासन और करूणा को सदैव सर्वोच्च स्थान दें।”

समारोह में डीन एकेडमिक प्रो. तबस्सुम यासमिन, डीन रिसर्च प्रो. रूचिरा सेठी, उप-प्रधानाचार्य प्रो. आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. ए.ए. जाफरी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने चिकित्सा सेवा की मर्यादा और मानवता के प्रति समर्पण की शपथ ली।


Related

डाक्टर 2797619470992989980

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item