मीरगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में लूट की योजना बना रहे चार शातिर गिरफ्तार
तमंचा, कारतूस, लूट का ₹20 हजार कैश और उपकरण बरामद
जौनपुर। थाना मीरगंज पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, पिलास, पेचकस, लोहे की रॉड और ₹20,000 नगद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि यह रकम गौराबादशाहपुर क्षेत्र में सितंबर में हुई लूट से जुड़ी है।क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल के नेतृत्व में यह कार्रवाई शनिवार की रात की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रामजान की मंदिर करियावं नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों को दबोच लिया, जो किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम–
1राजन यादव, पुत्र विजय यादव, निवासी सहरमा, थाना बरसठी, उम्र 22 वर्ष
2 प्रवीण यादव, पुत्र जितेंद्र यादव, निवासी ककोहिया, थाना सिकरारा, उम्र 22 वर्ष
3 अंकित यादव उर्फ मनीष, पुत्र प्रेम कुमार यादव, निवासी रामनगर, थाना सिकरारा, उम्र 26 वर्ष
4 विपिन यादव, पुत्र स्व. सुरेंद्र यादव, निवासी प्रेमराजपुर, थाना सिकरारा, उम्र 24 वर्ष
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 03 सितंबर 2025 को गद्दोपुर पुलिया (थाना गौराबादशाहपुर) पर एक मोटरसाइकिल सवार से मारपीट कर ₹1,80,000 नकद, एक फिंगर डिवाइस मशीन, रजिस्टर और मोटरसाइकिल के कागजात लूटे थे। लूट की रकम आपस में बांटने के बाद प्रत्येक ने ₹45,000-₹45,000 रखे थे।

