पूर्वांचल के कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी को किया मंत्र—मुग्ध
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_837.html
जौनपुर। युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने व विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को मंत्र—मुग्ध कर दिया।मुख्य अतिथि डॉ आरएन त्रिपाठी, भाजपा नेता/समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका जौनपुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आयोजकों की सराहना किया। साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजनों में भाग लेने से युवा कलाकारों की प्रतिभा में निखार आता है और उन्हें अपनी कला को बढ़ाने का सुनहरा मौका भी मिलता है। एलके चैरिटेबल ट्रस्ट व प्रबंधक महासभा के संयुक्त तत्वावधान चल रहे महोत्सव को संबोधित करते हुये प्रो. आरएन त्रिपाठी ने कहा कि स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्वांचल स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डा. दिनेश तिवारी ने युवा कलाकारों को जो मंच दिया है, इसकी जितनी भी तारीफ की जाय, कम है।
समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि आज हमारा देश तेजी से विकसित हो रहा है और अगर इसी तरह हमारे युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए मंच मिलेगा तो उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस तरह के आयोजन से कलाकारों को मनोबल बढ़ेगा। नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने कहा कि पूर्वांचल युवा महोत्सव के आयोजक डॉ दिनेश तिवारी की जितनी भी तारीफ की जाय, कम है। पूर्वांचल युवा महोत्सव से पूर्वांचल के युवाओं को अपनी कला के प्रदर्शन का बेहतर प्लेटफॉर्म मिल रहा है।
कार्यक्रम का संचालन अविनाश दुबे ने किया। महोत्सव को आये अतिथियों का स्वागत आयोजक डा. दिनेश तिवारी ने किया। साथ ही कहा कि महोत्सव के आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। संरक्षक मंडल दल सहित कार्यकारिणी के सहयोग से यह आयोजन सफल हो रहा है। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की महामंत्री निवेदिता राय ने किया। इस अवसर पर इंद्रभान सिंह, ज्ञान प्रकाश पाठक, संजय सिंह, महेंद्र कुमार, अजय दुबे डीन, प्रो0 समर बहादुर सिंह, अशोक दुबे, उपेंद्र मिश्रा, महेंद्र गुप्ता, महेंद्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

